भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
PIC: Getty/Twitterइस हार के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से गंवा दिया.
हार के बावजूद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपनी बॉलिंग के चलते छाए हुए हैं.
दरअसल, तीसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव ने एलेक्स केरी को एक जादुई गेंद पर बोल्ड किया.
कुलदीप की यह गेंद लेग स्टंप लाइन पर पिच हुई लेकिन वह ऑफ स्टंप पर जा लगी. डगआउट में मौजूद स्टीव स्मिथ भी दंग रह गए.
इस गेंद को बॉल ऑफ द सीरीज कही जा रही है और उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
कुलदीप यादव की गेंदबाजी स्पैल की बात करें तो उन्होंने 10 ओवर में 56 रन दिए और तीन सफलताएं हासिल कीं.