कुलदीप ने बनाया रिकॉर्ड, टी20 में सारे भारतीय गेंदबाज प‍िछड़े

Aajtak.in/Sports

9 अगस्त 2023

Credit: Getty, Social Media

कुलदीप यादव टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 

ICC के पूर्ण सदस्यीय टीमों में, कुलदीप श्रीलंका के अजंता मेंडिस (26 मैच) और आयरलैंड के मार्क अडायर (28 मैच) के बाद इस उपलब्ध‍ि तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं. 

उन्होंने यह अनोखी उपलब्ध‍ि वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ प्रोविडेंस में खेले गए तीसरे टी20 में हास‍िल की. 

कुलदीप ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर कुल 3 विकेट हास‍िल किए. 

चाइनामैन स्प‍िनर कुलदीप ने यह उपलब्ध‍ि अपने 30वें टी20 मैच में हास‍िल की. इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था. 

चहल ने 34 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 41 मैच में ऐसा किया था. 

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 7 विकेट से से हरा दिया. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की पहली जीत रही. 

टी20 सीरीज में विंडीज अब भी 2-1 से आगे है. मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव (83) और तिलक वर्मा (49 नाबाद) रहे. 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/5 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 13 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया. हार्द‍िक ने विजयी छक्का जड़ा.

इस मैच में सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. वह ओवरऑल ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी हैं.