13 महीने बाद टीम इंडिया में इस ख‍िलाड़ी की एंट्री, इस वजह से मिला मौका

2 FEB 2024 

Credit: Getty, BCCI

केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के इंजर्ड होने के बाद व‍िशाखापत्तनम टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिले. 

हैदराबाद में पहले मैच में फ्लॉप रहे मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से बाहर बैठाया गया है. सिराज की जगह टीम इंडिया में मुकेश कुमार को मौका मिला है. 

वहीं रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू हुआ है. सरफराज खान को फिलहाल टेस्ट डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा. 

वाइजैग में कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. गौर करने वाली बात है कि कुलदीप का 13 महीनों बाद इस फॉर्मेट में कमबैक हुआ.  

यादव ने अपना आख‍िरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के ख‍िलाफ चटगांव में खेला था. 

इस मैच में वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने कुल 8 विकेट झटके और 40 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

कुलदीप का हाल‍िया वनडे और टी20 फॉर्म धाकड़ रहा है, वो वनडे फॉर्मेट में लगातार खेलते रहे हैं. 

वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था. 11 वर्ल्ड कप मैचों में कुलदीप ने 15 विकेट लिए थे. 

वैसे कुलदीप यादव ने 8 टेस्ट में 34, 103 वनडे में 168, 35 टी20ई 59 विकेट लिए हैं.