7 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है.
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए. स्पिनर कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए.
इसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नाबाद हैं.
कुलदीप ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. वो 100 साल के इतिहास में सबसे कम 1871 गेंदों पर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
इसके अलावा कुलदीप टेस्ट इतिहास में भी सबसे कम 1871 गेंदों पर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
कुलदीप ने इस मामले में अक्षर पटेल (2205 बॉल) का रिकॉर्ड तोड़ा है. साथ ही सबसे तेज (मैचों में) 50 विकेट के मामले में वो संयुक्त छठे भारतीय बन गए हैं.
50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कुलदीप का स्ट्राइक रेट 36.8 वर्ल्ड में दूसरा सबसे बेस्ट है. इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन (34.1) हैं.