वर्ल्ड कप से पहले बागेश्वर धाम पहुंचा ये स्टार क्रिकेटर, एशिया कप में मचा चुका धमाल

20 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारतीय टीम के स्टार और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव एक बार फिर बागेश्वरधाम पहुंच गए हैं.

कुलदीप ने हाल ही में एशिया कप में धमाल मचाया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे.

एशिया कप से पहले भी कुलदीप बागेश्वरधाम पहुंचे थे और आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया था.

इस बार कुलदीप अपने परिवार के साथ धाम पर पहुंचे हैं. इस बार भी उन्होंने  शास्त्री जी से आशीर्वाद लिया.

कुलदीप को अब भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होना है.

बागेश्वरधाम सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से कुलदीप और शास्त्री जी की कई फोटो शेयर की हैं.

पोस्ट में लिखा- पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए पहुंचे.

उन्होंने लिखा- एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे. 

पोस्ट में आगे लिखा- कुलदीप ने आगामी वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए पूज्य सरकार से आशीर्वाद लिया.