पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन! कीवी टीम में शामिल हुआ ये खतरनाक गेंदबाज

2 Nov 2023

Credit: Getty Images

न्यूजीलैंड की टीम इस समय मुसीबत में है. कप्तान केन विलियमस के अलावा मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन भी इंजरी की चपेट में हैं.

हेनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. वहीं फर्ग्यूसन को अकिलिस इंजरी (Achilles Injury) हो गई थी.

अब न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को कवर के तौर पर टीम से जोड़ा है. 6 फीट 8 इंच लंबे जेमिसन विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं.

कीवी कप्तान केन विलियमसन का पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है. विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

न्यूजीलैंड की टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चार मुकाबले जीते थे.

हालांकि इसके बाद कीवी टीम का मोमेंटम गड़बड़ा गया और उसने लगातार तीन मुकाबले गंवा दिए हैं. 

अब न्यूजीलैंड की टीम 4 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान से मुकाबला करेेगी.