15 Oct 2024
Getty, AFP, AP, Social Media
फुटबॉल जगत को हिला देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने फैन्स को भी तगड़ा झटका दिया है. यह खबर युवा स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को लेकर है.
एम्बाप्पे को लेकर स्वीडन के डेली अखबार अफ्टोंब्लाडेट की रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, एम्बाप्पे पर रेप का संगीन आरोप लगा है.
रिपोर्ट में दावा किया गया कि फ्रांसीसी फुटबॉलर एम्बाप्पे ने खेल से जब ब्रेक लिया था, तब एक महिला का रेप किया. इस खबर पर एम्बाप्पे ने भी एक्शन लिया है.
रियाल मेड्रिड के स्टार फुटबॉलर एम्बाप्पे ने पूरी रिपोर्ट को फेक बताया. साथ ही उन्होंने अखबार के खिलाफ एक्शन लेने की भी तैयारी कर ली है.
रिपोर्ट के मुताबिक, नेशन कप टूर्नामेंट के दौरान एम्बाप्पे ने ब्रेक लिया था. तब वह दोस्तों के साथ स्वीडन गए. यहां स्टॉकहोम के सिटी सेंटर में उन्होंने रेस्टोरेंट में खाना खाया.
अखबार के मुताबिक, खाना खाने के बाद एम्बाप्पे ने एक महिला का रेप किया. इस महिला ने स्टॉकहोम पुलिस के पास फुटबॉलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
25 साल के कीलियन एम्बाप्पे ने एक्स पर लिखा- यह पूरी तरह से फेक न्यूज़. इस अफवाह से मैं स्तब्ध हूं. मैं इस अखबार के खिलाफ कानूनी सलाह ले रहा हूं.