'लेडी बुमराह' को देख फैन्स हैरान... स्कूल गर्ल ने गेंदबाजी एक्शन से जीता दिल, VIDEO

18 Aug 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

बुमराह का एक्शन काफी अलग है, जिसे हर कोई कॉपी करना चाहता है. इसी बीच एक स्कूल गर्ल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में स्कूल ड्रेस पहने हुए गर्ल्ड ने बुमराह का एक्शन कॉपी किया और खतरनाक गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज क्लीन बोल्ड कर दिया.

वीडियो...

वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स उसको लेडी बुमराह कहने लगे. इस स्कूल गर्ल का नाम मायरा जैन है, जो बेंगलुरु की रहने वाली है.

वीडियो में मायरा ने कहा- मुझे 1978 की...पुरानी भारतीय क्रिकेटर - किसी भी महिला क्रिकेटर जैसा अनुभव (गेंदबाजी के दौरान) महसूस हुआ.

वीडियो...

बता दें कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही ब्रेक पर हैं. वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.