5 Aug 2024
Getty, PTI, Social Media
भारतीय टीम के स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन का पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने का सपना टूट गया है.
लक्ष्य का ब्रॉन्ज मेडल मैच सोमवार को मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ था, जिसमें उन्हें 21-13, 16-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी.
मुकाबले के दौरान लक्ष्य सेन की कोहनी से खून भी रिसने लगा था और उनकी चोट पर लगे टेप से खून बाहर आने लगा था.
दूसरे राउंड में लक्ष्य सेन जब 16-19 से पीछे चल रहे थे तो उनके कोहनी में लगी चोट का उपचार किया गया और पट्टी बांधी गई.
हालांकि मलेशियाई खिलाड़ी ने वापसी का मौका नहीं दिया और 21-16 से लक्ष्य के सामने दूसरे गेम को अपने नाम कर किया. लक्ष्य के बैट पर भी खून लगा दिखा.
तीसरे राउंड में लक्ष्य सेन के खेल पर चोट का असर बुरी तरह दिखाई दिया. पहला गेम जीतने वाले लक्ष्य तीसरे गेम में 11-21 से पिछड़ते हुए हार गए.