आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की तबीयत ठीक नहीं है.
PIC: Instagramललित मोदी पिछले तीन हफ्ते में दो बार कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं.
कोविड के अलावा ललित मोदी को निमोनिया और इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी ने भी घेर लिया.
ललित मोदी कोविड-19 से तो उबर गए हैं लेकिन वह अब भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
ललित मोदी ने अपने हार्ट की स्थिति का वीडियो भी शेयर किया है.
ललित मोदी खराब स्वास्थ्य के चलते पहले से काफी अलग दिखने लगे हैं.
59 साल के ललित मोदी का आईपीएल के विकास में अहम रोल रहा है.
हालांकि करप्शन के आरोपों के बाद वह भारत से लंदन भाग गए.