Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
IPL 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ही छाए रहे हैं.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता.
बता दें कि पहले ही मैच में धोनी के घुटने में चोट लग गई थी. जिसके बाद वो पूरे सीजन इसी चोट के साथ खेले.
फाइनल जीतने के बाद मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में गुरुवार (1 जून) को धोनी के घुटने की सफल सर्जरी हुई.
पूर्व भारतीय दिग्गज लक्ष्मण शिवरामकृष्णन काफी प्रभावित हुए. उन्होंने ट्वीट कर धोनी की जमकर तारीफ की.
लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा कि धोनी ने पूरा IPL सीजन एक पैर से खेला है. दर्द भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सका.
लक्ष्मण ने लिखा- महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की सफल सर्जरी हुई है. वह सच्चा लीडर है. एक पैर से खेल रहा है.
उन्होंने कहा- दर्द भी उनके इरादों का कुछ बिगाड़ नहीं सका. आश्चर्य है कि दर्द के बाद भी उन्होंने कप्तानी की.
लक्ष्मण ने अपने ट्वीट में लिखा- धोनी की मानसिकता एक योद्धा वाली है. वही है, जो जीवन का असली चैम्पियन है.