Aajtak.in
Credit: Instagram/ruutu.131
एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, उत्कर्षा पवार संग विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. गायकवाड़ ने 3 जून को मैरिज के फोटो शेयर किए.
दोनों की शादी महाबलेश्चवर के आलीशान ली मेरेडियन होटल में हुई.
होटल की वेबसाइट के अनुसार- यहां के कमरों का किराया 17,149 से लेकर 33,499 के बीच है.
चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी इस कपल के खूबसूरत फोटो शेयर किए गए.
चेन्नई की टीम की ओर से शादी में सिक्सर किंग शिवम दुबे सपरिवार पहुंचे. वहीं CSK के ही प्रशांत सोलंकी भी नजर आए.
कपल की शादी पर राशिद खान, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, मथीशा पथिराना, राहुल चाहर समेत कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी.
27 साल के ऋतुराज की दुल्हन बन चुकी 26 साल की उत्कर्षा पवार उनके साथ आईपीएल फाइनल के बाद साथ दिखी थीं.
चेन्नई के स्टार बल्लेबाज गायकवाड़ ने आईपीएल के 16 मैचों में 42.14 के एवरेज और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे.
आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद महेंद्र सिंह धोनी के उत्कर्षा ने पैर भी छुए थे. वह महाराष्ट्र की टीम की ओर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुकी हैं.