3 Mar 2024
Credit: Getty, AFP, AP
इस समय इंग्लैंड में घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट FA Cup 2024 एफए कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है.
इंग्लिश प्रीमियर लीग में कुछ दिन पहले चेल्सी और लीड्स यूनाइटेड के बीच लंदन में रोमांचक मुकाबला खेला गया था.
यह मुकाबला चेल्सी ने 3-2 के अंतर से जीता. मगर इसी दौरान एक अजीब वाकया भी देखने को मिला था.
मैच का पहला गोल लीड्स यूनाइटेड के लिए मटेओ जोसेफ (Mateo Joseph) ने 8वें मिनट में किया था.
इस गोल के जश्न में एक फैन इतना खुश हुआ कि वो स्टामफोर्ड ब्रिज स्टेडियम के सबसे ऊपरी स्टैंड से नीचे गिर गया.
वह फैन दर्शकों के बीच गिरा और इस कदर घायल हुआ कि उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाना पड़ा. हालांकि उसकी हालत स्थिर है.
वीडियो...