लेस्ब‍ियन क्रिकेटर हुई 'पत्नी' संग रोमांटिक, कपल में दिखा प्यार

6 APR 2024 

Credit: Instagram/ WPL 

ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर जेस जोनासेन ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सराह गुडेरहम से पिछले साल 6 अप्रैल को शादी की थी. 

अब शादी के एक साल बाद वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर इस लेस्ब‍ियन कपल का रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर दिखा. 

जेस ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट ल‍िखा- मेरी शानदार पत्नी को शादी की पहली सालगिरह मुबारक, मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे आपके साथ जीवन जीने का मौका मिला, यह विश्वास करना कठिन है कि हम पिछले साल इस समय हवाई के समुद्री तट पर थे. 

जेस जोनासेन महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर खेलते हुए दिखी थीं. उन्होंने 2024 सीजन के 7 मैचों में 66 रन बनाए और 11 विकेट झटके. 

जेस और सराह ने 2018 में सगाई की थी. दोनों ही लोग 2020 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे. 

लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से दोनों की शादी टल गई. इसके बाद इस कपल ने 6 अप्रैल 2023 को हवाई में शादी की थी. 

जेस जोनासेन ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 2011 से क्रिकेट खेल रही हैं. वह बाएं हाथ से बॉलिंग करती हैं. 

जेस जोनासेन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड 6 टेस्ट, 7 विकेट, 291 रन 93 वनडे, 141 विकेट, 610 रन 105 टी20ई, 96 विकेट, 438 रन