महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में लेस्बियन खिलाड़ियों पर भी पैसों की बरसात हुई.
PIC: Insstagramनैट साइवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. साइवर इस ऑक्शन की सबसे महंगी विदेशी प्लेयर रहीं.
नैट साइवर ने अपनी टीममेट कैथरीन ब्रंट से शादी की थी. कैथरीन ब्रंट को कोई खरीदार नहीं मिला.
मारिजाने कैप को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कैप की पार्टनर डेन नीकेके आरसीबी के लिए खेलेंगी.
मेगन शूट को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है. शूट की पार्टनर का जेस होलिएक है.
जेस जोनासेन इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होंगी. जोनासेन की पार्टनर सारा वेर्न हैं.
लौरा हैरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा है. लौरा हैरिस की पार्टनर डेलिसा किमिंस हैं.