साउथ अफ्रीकी मूल के क्रिकेटर ल्यूस डु प्लॉय ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. ल्यूस डु प्लॉय ने यूरोपियन क्रिकेट चैम्पियनशिप में सिर्फ 25 गेंदों पर शतक जड़ दिया.
डु प्लॉय ने महज 39 गेंदों पर नाबाद 162 रन बनाए, जिसमें 23 छक्के और चार चौके शामिल रहे.
डु प्लॉय की शानदार पारी के चलते हंगरी ने 10 ओवरों में एक विकेट पर 220 रन बनाए. जवाब में तुर्की सात विकेट पर 89 रन बना सका.
28 साल के डु प्लॉय ने गेंदों के हिसाब से शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल को पछाड़ दिया है.
क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों पर शतक लगाया था. हालांकि वह टी20 मैच था.
साउथ अफ्रीका में पैदा हुए डु प्लॉय ने 102 फर्स्ट क्लास मैच में 47.31 के एवरेज से 6624 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे.
वहीं 50 लिस्ट-ए मैचों में इस क्रिकेटर के नाम पर 54.10 की औसत से 2002 रन दर्ज हैं. टी20 क्रिकेट में डु प्लॉय ने 2698 रन बनाए हैं.
डु प्लॉय का सपना साउथ अफ्रीका/इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है. डु प्लॉय काउंटी क्रिकेट के अगले सीजन में मिडिलसेक्स के लिए खेलेंगे.