4 FEB 2024
Credit: Getty/Inatagram
लुईस हैमिल्टन का शुमार फॉर्मूला वन के बेस्ट खिलाड़ियों में होता है. हैमिल्टन ने सात बार वर्ल्ड टाइटल जीता है.
इसमें से छह वर्ल्ड टाइटल उन्होंने मर्सिडीज टीम के साथ जीते हैं. हालांकि अब हैमिल्टन मर्सिडीज को छोड़कर फेरारी से जुड़ने वाले हैं.
ब्रिटिश मीडिया के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन कार्लोस सैन्ज के रिप्लेसमेंट के रूप में फेरारी से जुड़ेंगे.
पिछले साल हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ साल 2024 और 2025 के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि अगले साल शायद ही वह मर्सिडीज में रहें.
इसका मतलब है कि हैमिल्टन के पास एस्केप क्लॉज होगा. यानी अगर वह फेरारी के लिए साइन करते हैं तो वह 2025 से नई टीम के साथ जुड़ सकेंगे.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने अब तक कॉनट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए गए हैं या नहीं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत आखिरी स्टेज में है. रिपोर्ट के मुताबिक हैमिल्टन फेरारी में सालाना 830 करोड़ रुपये (100 मिलियन डॉलर) कमाएंगे.
चार्ल्स लेक्लर ने पिछले सप्ताह फेरारी के साथ नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे. यानी अगले साल से फेरारी में वह हैमिल्टन के टीममेट हो सकते हैं.
हैमिल्टन 103 जीत और 104 पोल पोजीशन के साथ एफ1 इतिहास के सबसे सफल ड्राइवर हैं. हैमिल्टन के अलावा माइकल शूमाकर ही सात विश्व खिताब जीत सके थे.