28 SEP 2024
Credit: Getty, ECB, AP
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 27 सितंबर को लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में 186 रनों से हरा दिया.
इस तरह अब यह वनडे सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. सीरीज का निर्णायक मुकाबला अब 29 सितंबर को ब्रिस्टल में होगा.
कप्तान हैरी ब्रूक (87) तो लियाम लिविंगस्टोन के 27 गेंदों में 62 नॉट ऑउट पारी खेली. इसकी बदौलत इंग्लैंड टीम ने 39 ओवरों में 5 विकेट पर 312 रन बनाए. मैच बारिशा के कारण कम ओवरों का हुआ.
ऑस्ट्रेलिया इस टारगेट के सामने बिखर गई और वे 25 ओवर्स में 126 रन पर ऑलआउट हो गए.
वहीं इंग्लैंड की पारी के दौरान लियाम लिविंगस्टोन अलग ही रंग में थे. उन्होंने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में (39वां ओवर) में कुल 28 रन जड़ दिए. जो इंग्लैंड की पारी का अंतिम ओवर था.
देखें वीडियो
ध्यान रहे कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
इस दौरान इंग्लैंड ने अपनी पूरी पारी में 12 छक्के लगाए, जो लॉर्ड्स में वनडे मैच में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के थे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से रनचेज के दौरान ट्रेविस हेड (34) और कप्तान मिचेल मार्श (28) ने शानदार शुरुआत की और महज 8.4 ओवर्स में 68 रन जोड़ लिए.
पर इसी स्कोर पर हेड चलते बने. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह 126 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट्स ने 4, जोफ्रा आर्चर ने 2, ब्रायडन कार्स ने 3 और आदिल रशीद ने एक विकेट लिया.
वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से) 242 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018 206 बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 1986 196 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2006 186 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2024