भारतीय टीम पर शेर ने की हमले की कोशिश... जिम्बाब्वे में घूमते दिखे खिलाड़ी, VIDEO

9 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

शुरुआती दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा.

इसी बीच भारतीय खिलाड़ी जिम्बाब्वे में वाइल्ड लाइफ को एंजॉय करने निकले. सभी प्लेयर हरारे जू में घूमते नजर आए.

इनके वीडियो और फोटोज खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. रिंकू सिंह ने शेर का एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

इस वीडियो में पिंजरे के अंदर बंद शेर भारतीय खिलाड़ियों पर हमले की कोशिश करता दिखाई दिया. हालांकि वो पिंजरे में बंद था.

वीडियो...

खलील अहमद और बाकी कुछ प्लेयर्स ने भी फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. रिंकू ने वीडियो शेयर किया, जिसमें कप्तान गिल समेत कुछ प्लेयर झूला झूलते दिखे.

वीडियो...