05 May 2023
By: Aajtak Sports
मेसी ने पकड़ी रोनाल्डो की राह! मिल गया 3600 करोड़ रुपए का ऑफर
Getty and Social Media
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है
Getty and Social Media
लियोनेल मेसी अब पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलने लगा हैं
Getty and Social Media
बता दें कि मेसी को सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-हिलाल से एक बड़ा प्रस्ताव मिला है
Getty and Social Media
क्लब ने मेसी को साइन करने के लिए करीब 3600 करोड़ रुपए सालाना की पेशकश की है
Getty and Social Media
हालांकि क्लब ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. रायटर्स ने ये खबर सूत्रों के हवाले से दी है
Getty and Social Media
फोर्ब्स ने भी अपनी रिपोर्ट में यही बात लिखी है. मेसी इस वक्त पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब से खेलते हैं
Getty and Social Media
बता दें कि रोनाल्डो ने पहले ही सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नासर को जॉइन कर लिया है
Getty and Social Media
मेसी को PSG ने 2 हफ्ते के लिए बैन किया है. उन पर बिना इजाजत सऊदी अरब जाने का आरोप है
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न