मैच में मासूम बच्ची के साथ हादसा... तेज रफ्तार से लगी मेसी की फ्री किक, VIDEO

5 Mar 2024

Credit: Getty/Social Media

लियोनेल मेसी का शुमार दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में किया जाता है. मेसी इंटर मियामी के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं, जहां उनका जलवा देखने को मिल रहा है.

ओरलैंडो सिटी एफसी और इंटर मियमी के बीच हुए MLS मैच में मेसी ने दो गोल दागे. मेसी के इस प्रदर्शन के दम पर इंटर मियामी ने 5-0 से जीत हासिल की.

हालांकि उस मैच के दौरान एक दुखद वाकया भी हुआ, जब मेसी की फ्री-किक से एक मासूम बच्ची को चोट लग गई.

मेसी फ्री किक के दौरान गेंद को गोलपोस्ट में डालना चाहते थे, लेकिन वह क्रॉसबार के ऊपर से निकलकर बच्ची को जा लगी.

चोट लगने के चलते बच्ची रोने लगी. बच्ची के पिता को कहते सुना गया, 'क्या तुम ठीक हो, मेरी लाडली? जो भी हो, मेसी ने तुम्हें मारा. कुछ भी गलत नहीं है.'

मेसी के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं और उन्हें लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज रहता है. 36 साल के लियोनेल मेसी रिकॉर्ड आठ बार के बैलन डी' ओर विजेता हैं.

मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मेसी ने उस टूर्नामेंट में सात गोल और तीन असिस्ट दर्ज किए थे.