15 July 2024
Credit: Fox Soccer/X/Getty
अर्जेंटीना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोपा अमेरिका 2024 अपने नाम कर लिया.
फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हराया.
निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं. ऐसे में मुकाबला अतिरिक्त समय में गया.
खेल के 112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज ने निर्णायक गोल दागा. इस गोल में असिस्ट जियोवानी ली सेल्सो ने किया.
हालांकि अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी खेल के 66वें मिनट में ही सब्स्टीट्यूट कर दिए गए.
मेसी के टखने में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. इसके बाद मेसी बेंच पर फूट-फूटकर रोते दिखे.
हालांकि खिताबी जीत के बाद मेसी ने साथी खिलाड़ियों संग ट्रॉफी जीतने का जमकर जश्न मनाया.
अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका जीता है. वहीं उरुग्वे 14 खिताब के साथ दूसरे नंबर पर है.