फेमस मॉडल हैं लियोनेल मेसी की वाइफ, फिल्मी रही दोनों की लवस्टोरी

फेमस मॉडल हैं लियोनेल मेसी की वाइफ, फिल्मी रही दोनों की लवस्टोरी

Aajtak.in

24  June 2023

Credit:: Social Media/Getty Images

दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में शामिल लियोनेल मेसी ने 24 जून को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

अर्जेंटीना के कप्तान मेसी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. मेसी की वाइफ का नाम एंटोनेला रोकुजो है. मेसी सिर्फ पांच साल की उम्र में एंटोनेला से मिले थे.

Newell’s Old Boys क्लब के लिए खेलते हुए मेसी जब अपने दोस्त के घर डिनर पर गए. तब मेसी की मुलाकात अपनी टीम के मिडफील्डर प्लेयर की कजिन से हुई जो एंटोनेला रोकुजो थीं.

फिर मेसी 11 साल की उम्र में मेसी बार्सिलोना शिफ्ट हो गए थे जिसके बाद एंटोनेला से उनकी मुलाकात बंद हो गई. दोनों 2004 तक एक-दूसरे से दूर ही रहे.

लेकिन इसके बाद एक हादसे ने दोनों को फिर से करीब ला दिया. दरअसल एंटोनेला रोकुजो के सबसे करीबी दोस्त की कार क्रैश में मौत हो गई थी, जिसके बाद मेसी ने उन्हें काफी ढांढस बंधाया.

यहां से मेसी-एंटोनेला की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों फिर से दोस्त बन गए. साल 2009 में लियोनेल मेसी और एंटोनेला ने अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक किया था.

साल 2012 में लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो पहली बार माता-पिता बने थे. फिर साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली. 

एंटोनेला रोकुजो पेशे से एक मॉडल और बिजनेसवुमेन हैं. साल 2016 में उन्होंने Ricky Sarkany के साथ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.