अब एक्टिंग करते दिखेंगे फुटबॉल के बादशाह मेसी, सामने आया VIDEO

Aajtak.in/Sports

29 June 2023

Credit: Getty, Social Media

अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप चैम्पियन बनाने वाले स्टार फुटबॉल लियोनेल मेसी ने एक्टिंग में दमदार डेब्यू किया है.

मेसी ने अर्जेंटीना की एक टीवी सीरीज में कैमियो किया है. इसी के साथ उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी भी दिखाई.

यह टीवी सीरीज 'लॉस प्रोटेक्टोर्स' (Los Protectores) है, जिसकी कहानी तीन फुटबॉल एजेंटों के इर्द-गिर्द घूमती है

इस टीवी सीरीज के दूसरे सीजन में वो एजेंट अपने करियर को बचाने और वित्तीय बर्बादी से बचने की कोशिश कर रहे हैं

दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में मेसी ने एजेंट की भूमिका निभाई, जिसने एक युवा खिलाड़ी आगे बढ़ने का साहस दिया

शो के एक एक्टर एंड्रेस पार्रा ने कहा कि 36 साले के मेसी ने हम सभी को अपनी इंसानियत और दमदार एक्टिंग से चौंकाया है

बता दें कि मेसी ने हाल ही में अमेरिकन फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. जल्द ही इसमें खेलते दिखाई देंगे.

लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पिछले साल कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. मेसी सात बार के बैलन डी'ओर विजेता हैं.