7 FEB 2025
Credit: Getty Images/Instagram
अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी का शुमार दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में किया जाता है.
लियोनेल मेसी की ही कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था.
अर्जेंटीना के कप्तान मेसी के दुनिया भर में करोड़ो फैन्स हैं और उन्हें लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज रहता है.
लियोनेल मेसी फिलहाल मेजर लीग सॉकर (MLS) में इंटर मियामी के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं.
मेसी तो अमेरिका में धूम मचा ही रहे हैं. मेसी के बड़े बेटे थियागो भी अब अपने पिता के रास्ते पर चल पड़े हैं.
थियागो मेसी इंटर मियामी की एकडेमी सेटअप का हिस्सा हैं. थियागो ने अंडर-13 MLS कप में अटलांटा यूनाइटेड के खिलाफ 11 गोल दागे.
थियागो मेसी के इस धांसू प्रदर्शन के दम पर इंटर मियामी की टीम 12-0 से मुकाबला जीतने में सफल रही.
12 साल के थियागो ने पहले हाफ में पांच गोल दागे. जबकि दूसरे हाफ में उन्होंने 6 गोल करके विरोधी टीम को चारों खाने चित कर दिया.
अपने पिता की तरह ही थियागो भी अपनी टीम के लिए नंबर-11 जर्सी पहनते हैं. थियागो का जन्म 2 नवंबर 2012 को हुआ था.
बता दें कि लियोनेल मेसी की वाइफ का नाम एंटोनेला रोकुजो है. इस कपल के तीन बच्चे हैं.