स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं.
एंटोलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है.
मेसी अपनी वाइफ एंटोलिया के साथ Ibiza में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं.
एंटोलिया यहां बिकिनी में नज़र आ रही हैं, उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
लियोनेल मेसी भी शॉट्स पहने हुए हैं और अपने एब्स दिखा रहे हैं.
लियोनेल मेसी ने हाल ही में La Finalissima कप जीता था.
वह अपने परिवार-दोस्तों के साथ एन्जॉय करने पहुंचे हैं.