Aajtak.in/Sports
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी का पीएसजी के साथ हाल ही में दो साल का करार खत्म हो गया था.
मेसी ने इंटर मियामी के साथ करार करने का फैसला किया है. मेसी ने खुद एक स्पेनिश अखबार डियारियो स्पोर्ट और मुंडो डेपोर्टिवो को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है.
इंटर मियामी की स्थापना 2018 में हुई थी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेखम इस क्लब के सह-मालिक हैं.
मेसी ने कहा, 'मैंने निर्णय लिया है कि मैं मियामी जा रहा हूं. यह डील सौ प्रतिशत सील नहीं हुआ है, लेकिन मैंने वहां जाने का फैसला कर लिया.'
मेसी कहते हैं, 'यह सच है कि मेरे पास अन्य यूरोपीय टीम से प्रस्ताव थे, लेकिन मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं. यूरोप में मैं केवल बार्सिलोना जाना चाहता था.'
मेसी के फिर से बार्सिलोना जाने की खबरें चल रही थीं, लेकिन क्लब की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के चलते मेसी ने ज्यादा इंतजार नहीं करने का फैसला किया.
35 साल के मेसी को सऊदी अरेबियन क्लब अल हिलाल ने भी अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई थी. लेकिन मेसी ने ऑफर को ठुकरा दिया.
मेसी ने बताया, 'विश्व कप जीतने और बार्सा नहीं जा पाने के बाद अब समय आ गया है कि एमएलएस में जाकर एक अलग तरह से फुटबॉल खेलूं और अपने दैनिक जीवन का अधिक आनंद उठा सकूं.
लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पिछले साल कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. मेसी सात बार के बैलन डी'ओर विजेता हैं.