मेसी का धांसू रिकॉर्ड, आठवीं बार जीता ये फेमस अवॉर्ड  

31 OCT 2023

Credit: Lionel Messi, AP, Getty 

महान फुटबॉल ख‍िलाड़ी ल‍ियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड आठवीं बार बैलन डी' ओर अवॉर्ड अपने नाम किया. 

इससे पहले वो 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019, 2021 में यह ख‍िताब जीत चुके हैं. 

36 वर्षीय मेसी ने मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड एर्लिंग हालैंड और अपने पूर्व पीएसजी टीम के साथी किलियन म्बाप्पे से इस मामले में आगे रहे. 

मेसी ने इस दौरान अर्जेंटीना के कोच, टीम के साथियों और स्टाफ को धन्यवाद दिया. 

साथ ही उन्होंने डिएगो माराडोना को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 1986 में अर्जेंटीना को विश्व कप जीतने में मदद की थी. 

वहीं इस स्टार ख‍िलाड़ी ने उन्होंने फ्रांस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में में दो बार गोल किया था. 

स्पेन को अगस्त में महिला विश्व कप में जीत दिलाने के लिए एताना बोनमती ने पुरस्कार (महिला कैटगरी) जीता. उन्होंने बार्सिलोना को महिला चैंपियंस लीग और स्पेनिश लीग जीतने में भी मदद की थी.