'द ग्रेट खली' का असली नाम दलीप सिंह राणा है. करीब एक दशक तक वह WWE से जुड़े रहे.
जिंदर महल का WWE के साथ पहला रन कतई अच्छा नहीं रहा था. लेकिन जब उन्होंने दोबारा वापसी की तो WWE वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल किया.
महाबली शेरा भारतीय रेसलिंग ब्रांड, रिंग का किंग के भी चैंपियन रह चुके हैं. WWE से जुड़ने से पहले उन्होंने TNA में भी कई सफल साल गुज़ारे.
सिंह ब्रदर्स को पहले बॉलीवुड बॉयज़ के नाम से भी जाना जाता था. ये दोनों भाई सुनील सिंह और समीर सिंह प्रोफेशनल रेसलिंग में टैग टीम के रूप में खेलते हैं.
भारतीय महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी कविता ने बीते वर्ष ही NXT में कदम रखा था.
सौरव गुर्जर का नाता रेसलिंग से नहीं रहा है लेकिन वह किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं. गुर्जर ने WWE के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था.
रिंकू सिंह एक पेशेवर रेसलर तथा पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2018 में WWE के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.
WWE रॉ रोस्टर में मौजूदा सबसे तगड़ी टीम ‘द ऑथर्स ऑफ़ पेन’के सदस्य एकाम ( सनी धिंसा) मूल रूप से भारतीय हैं.
जीत रामा को इस रेसलिंग कंपनी से जुड़े पूरे दो साल बीत चुके हैं. इस दौरान उन्होंने NXT में बहुत से रेसलरों को धूल चटाई है.
खली के शिष्य शैंकी भी अब उन्ही के रास्ते पर हैं. फिलहाल वह WWE में अपने टैलेंट का जलवा दिखा रहे हैं.