बंगाली समाज के लोगों ने 25 मई को जमाई षष्ठी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया.
Credit: Instagramबंग्लादेशी टीम के क्रिकेटर लिटन दास के यहां भी जमाई षष्ठी सेलिब्रेट किया गया.
लिटन दास ने इस मौके पर नीले कलर का कुर्ता पहन रखा था और उनके सामने ढेर सारे पकवान परोसे गए थे.
जमाई षष्ठी त्योहार में दामाद को भगवान मानकर पूजा जाता है. इस अवसर पर जमाई को तरह-तरह के पकवान खिलाए जाते हैं.
लिटन दास आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. हालांकि, वह एक ही मैच खेल पाए.
28 साल के लिटन दास अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
लिटन दास की वाइफ का नाम देवश्री संचिता है जो पेशे से एक किसान हैं.