02 Sep 2024
Getty, AP, PTI, AFP, Social Media
बांग्लादेश टीम और उनके स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में धूम मचा रहे हैं.
दूसरे मैच की पहली पारी में बांग्लादेश ने 26 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. तब लिटन दास 7वें नंबर पर आए और दमदार शतकीय पारी खेली.
लिटन दास ने 228 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर 262 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
इस तरह लिटन दास ने पाकिस्तानी जमीन पर टेस्ट शतक लगाने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है.
पाकिस्तान में मेहमान विकेटकीपर्स में धोनी के अलावा श्रीलंका के कुमार संगाकारा, रमेश कालूवितरने, इंग्लैंड के ओली पोप और न्यूजीलैंड के वारेन लीस ही शतक लगा सके हैं.
संगकारा अकेले विदेशी प्लेयर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में 2 टेस्ट शतक लगाए. बाकी सभी 1-1 शतक ही लगा सके हैं. अब लिटन दास भी इस ग्रुप में शामिल हो गए हैं.