12 छक्के और 150 रन... इस महिला क्रिकेटर ने काटा गदर, बना महारिकॉर्ड

10 NOV 2024

Credit: Getty images

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी लिजेल ली ने वूमेन्स टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.

ली ने वूमेन्स बिग बैश लीग (WBBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 75 गेंदों पर नाबाद 150 रन बनाए.

लिजेल ली ने रिकॉर्डतोड़ पारी में 12 चौके और इतने ही छक्के लगाए. ली होबार्ट हरिकेंस टीम का हिस्सा हैं.

लिजेल ली वूमेन्स टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. ली ने ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस (11) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

WBBL के इतिहास में किसी बल्लेबाज का ये बेस्ट स्कोर रहा. ली ने इस मामले में भी ग्रेस हैरिस को पछाड़ा.

ग्रेस हैरिस ने पिछले साल पर्थ स्कॉर्चर्स के ही खिलाफ नाबाद 136 रनों की पारी खेली थी.

सिडनी में खेले गए मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 203 रन बनाए थे. जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 131 रनों पर सिमट गई और उसे 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

लिजेल ली ने साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट, 100 वनडे और 82 टी20 मुकाबले खेले. 

इस दौरान 32 साल की लिजेल ली ने 5253 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 36 अर्धशतक शामिल रहे.