10 अप्रैल 2024
BCCI, Getty & Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है.
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं.
कोहली ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों पर 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनकी टीम ये मैच हार गई.
कोहली का स्ट्राइक रेट 156.94 का रहा. इसी कारण वो ट्रोल हो रहे हैं. मगर अब कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उनका सपोर्ट किया है.
कोच ने कहा- आलोचकों को मैच की स्थिति देखना चाहिए. सिर्फ न्यूज बनाने के लिए कोहली से बड़े खिलाड़ी पर कमेंट किया जाता है.
कोच ने इंडिया न्यूज पर कुछ आंकड़े भी बताए, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में कोहली का स्ट्राइक रेट शानदार रहा है.
उन्होंने कहा- यह एक लॉबी है, जो एजेंडा चला रही है. कोहली के सच्चे फैन्स को इस तरह के एजेंडे की परवाह नहीं करना चाहिए. किंग तो किंग होता है.