11 Mar 2025
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम इस WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. इस कारण से अब लॉर्ड्स ग्राउंड को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
द टाइम्स के मुताबिक, लॉर्ड्स ग्राउंड को लगभग 4 मिलियन पाउंड (लगभग 45 करोड़ रुपये) की राजस्व गिरावट का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, लॉर्ड्स ने शुरू में भारतीय फैन्स को देखते हुए प्रीमियम टिकट कीमतें तय की थीं. मगर भारतीय टीम WTC फाइनल में नहीं पहुंच सकी.
ऐसे में स्टेडियम खाली रह सकता है. इस बात को देखते हुए मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने टिकटों की कीमत कर कर दी, ताकी स्टेडियम भर सके.
WTC फाइनल के टिकट अब 40 से 90 पाउंड के बीच कर दी हैं, जो मूल कीमत से लगभग 50 पाउंड कम है. इस कीमत में कमी की वजह से राजस्व में कमी आई है.
एमसीसी ने उन लोगों को रिफंड कर दिया, जिन्होंने कटौती से पहले टिकट खरीदे थे. पहले सार्वजनिक टिकट रिलीज में शुरुआती चार दिनों में अच्छी बिक्री हुई.