11 JAN 2025
Credit: Getty/AFP
लॉस एंजेलिस में लगी जंगल की आग ने तबाही मचाकर रख दी है. लोगों के घर नष्ट हो गए हैं और वे पलायन करने पर मजबूर हैं.
इस आग ने अमेरिका के महान तैराक गैरी हॉल जूनियर की जिंदगी भी तबाह कर दी है. 50 वर्षीय गैरी ने इस आग के चलते पैसिफिक पैलिसेड्स में अपना घर खो दिया.
सबसे दुखद बात यह है कि गैरी के 12 मेडल भी जलकर खाक हो गए, जो उन्होंने ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में जीते थे.
गैरी ने ओलंपिक में 5 गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज यानी कुल 10 मेडल अपने नाम किए थे. गैरी ने साल 2000 (सिडनी) और 2004 (एथेंस) के ओलंपिक गेम्स के दौरान मेन्स 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 2 गोल्ड मेडल जीते.
इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक की रिले स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण जीते थे. 10 ओलंपिक मेडल के अलावा गैरी के दो वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडल भी आग की भेंट चढ़ गए.
गैरी हॉल ने बताया कि आग की तीव्रता इतनी बढ़ गई कि उन्हें तैराकी से जुड़ी अपनी यादगार चीजें निकालने का समय ही नहीं मिला. गैरी कहते हैं, 'मैंने पदकों के बारे में सोचा, लेकिन समय नहीं था. सब कुछ जल गया.'
जब आग लगी, तब गैरी अपनी बेटी से बात कर रहे थे. गैरी के पड़ोसियों को भी अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. कुछ ने अपनी कारें छोड़ दीं. घर के अलावा आग ने उस स्विमिंग पूल को भी नष्ट कर दिया जहां गैरी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते थे.
गैरी की संपत्तियों को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है. लेकिन इस ओलंपिक चैम्पियन को पुनर्निर्माण में सहायता के लिए GoFundMe अभियान शुरू किया गया है.