31 JUL 2024
Getty, PTI, Instagram
भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में धांसू प्रदर्शन करते हुए फैन्स को खुशखबरी दी है.
लवलीना ने जोरदार पंच मारते हुए 75 किग्रा के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है.
राउंड ऑफ 16 मुकाबले में लवलीना ने नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से करारी शिकस्त दी और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
अब लवलीना ओलंपिक मेडल से एक जीत दूर हैं. यदि वो क्वार्टरफाइनल जीतती हैं, तो उनका पेरिस ओलंपिक में मेडल पक्का हो जाएगा.
लवलीना को पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में हार मिली थी और उन्हें 69 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ गया था.
मगर इस बार लवलीना फाइनल जीतकर गोल्ड जीतना चाहेंगी. इसके लिए लवलीना को जोरदार मेहनत करते हुए गोल्डन पंच लगाना होगा.
लवलीना बोरगोहेन का क्वार्टरफाइनल मुकाबला चार अगस्त को होगा. इसमें उनकी टक्कर शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लि कियान से होगी.