11 April 2023
By: Aajtak Sports
गंभीर के तीखे तेवर... उंगली दिखाकर RCB फैन्स को कराया चुप, VIDEO
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने तीसरी करारी जीत दर्ज की है.
Getty, IPL and Social Media
लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 1 विकेट से हराकर शुरुआती 4 में से तीसरा मैच जीत लिया है
Getty, IPL and Social Media
मैच इतना रोमांचक था कि लखनऊ टीम के मेंटर और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर भी खुद को नहीं रोक सके
Getty, IPL and Social Media
गंभीर ने तीखे तेवरों के साथ जश्न मनाया और पूरे मैदान में गर्मजोशी दिखाई. गंभीर ने RCB फैन्स को करारा जवाब दिया
Getty, IPL and Social Media
गंभीर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह उंगली दिखाकर आरसीबी फैन्स को चुप कराते दिख रहे हैं
Getty, IPL and Social Media
लखनऊ की जीत पर डग आउट में बैठे गंभीर खुशी के मारे कूद पड़े. उन्होंने गर्मजोशी के साथ ही सभी से हाथ मिलाए.
Getty, IPL and Social Media
मैच में आरसीबी ने 213 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में लखनऊ ने 9 विकेट गंवाकर यह मैच अपने नाम कर लिया.
Getty, IPL and Social Media
अपना दूसरा सीजन खेल रही लखनऊ टीम का यह चौथा ही मैच था, टीम 3 मैच जीतकर टॉप पर काबिज है
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला