विराट से लड़ने वाले वाले नवीन ने 'छिपकर' देखा RCB का मैच, और...

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

आईपीएल 2023 में 1 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुआ था.

इस मैच में RCB के विराट कोहली और LSG के नवीन-उल-हक के बीच खूब तनातनी हुई थी.

विराट और अफगानिस्तान के नवीन में मैदान पर तो तनातनी हुई ही, वहीं मैच के बाद दोनों एक दूसरे से भ‍िड़ गए.

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और नवीन-उल-हक में हाथ मिलाते हुए भी झड़प हुई. नवीन ने किंग कोहली का हाथ झिड़क दिया.

इसके बाद इस विवाद में लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर भी कूद पड़े थे और दोनों के बीच माहौल गर्म हो गया. इसके बाद दोनों ही टीमों के ख‍िलाड़‍ियों ने दोनों को अलग किया.

6 मई को नवीन ने मेंटर गौतम गंभीर के साथ एक फोटो शेयर किया. उन्होंने ल‍िखा-लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं, लोगों से वैसे ही बात करें, जैसे आप चाहते हैं कि आपसे की जाए.

नवीन के इस पोस्ट पर गौतम गंभीर ने भी कमेंट किया और ल‍िखा- आप जैसे हो वैसे रहो, बदलने की जरूरत नहीं है.

अब ताजा मामले में नवीन-उल-हक ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इसमें वह RCB और MI का मैच देखते हुए नजर आए.

नवीन ने ये फोटो गोवा में क्ल‍िक किए हैं, संभवत: वह यहां फुर्सत में हॉलिडे के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नवीन ने आम के फोटोज शेयर किए.

LSG के लिए खेल रहे नवीन ने इस आईपीएल में 5 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. वहीं उन्होंने इन मैचों कुल 13 रन बनाए हैं.