Aajtak.in/Sports
फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा लिबर्टाडोर्स में एक मुकाबले के दौरान खिलाड़ी के साथ दर्दनाक हादसा हुआ.
फुटबॉल क्लब के मैच में 29 साल के अर्जेंटीनाई फुटबॉलर लुसियानो साचेंज का बायां पैर टूट गया.
साचेंज की यह चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें ठीक होने में एक साल से भी ज्यादा का समय लग सकता है.
डिफेंडर साचेंज के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह घटना मैच के 56वें मिनट में हुई. जब विपक्षी टीम के प्लेयर मार्सेलो लेओनियो के पास बॉल थी.
साचेंज बॉल छीनने की कोशिश में थे, पर मार्सेलो छका रहे थे. इसी दौरान साचेंज का पैर मुड़ गया.
तभी गलती से मार्सेलो का पैर भी साचेंज के मुड़े हुए पैर पर रखा गया. तभी साचेंज दर्द के कारण गिर पड़े.
साचेंज को स्ट्रेचर पर ले जाया गया. जबकि मार्सेलो को भी अफसोस हुआ और वो रोने लगे. उन्हें रेड कार्ड भी मिला.
मार्सेलो ने ट्वीट किया- मैंने मैदान पर बहुत मुश्किल पल देखा. बिना किसी इरादे के एक साथी फुटबॉलर को घायल किया.