कोहली के दुश्मन की लखनवी फैन्स ने लगाई क्लास... रोहित ने भी लिया बदला
By Aajtak
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अपने रोमांचक मैचों के साथ प्लेऑफ में एंट्री कर रहा है
इस सीजन में विराट कोहली, नवीन उल हक और गौतम गंभीर के बीच हुआ झगड़ा भी काफी सुर्खियों में रहा
यह झगड़ा 1 मई को हुआ था, जो अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हर मैच में यह ट्रेंड में आ जाता है
16 मई को लखनऊ सुपर जांयट्स ने मुंबई इंडियंस को हराया. मैच में दर्शकों ने नवीन की जमकर क्लास लगाई
नवीन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तब दर्शकों ने जमकर कोहली-कोहली के नारे लगाए और उन्हें चिढ़ाया.
नवीन जब गेंदबाजी करने आए, तब भी नारे लगे. इसी दौरान रोहित शर्मा ने भी अपने ही अंदाज में बदला लिया.
पारी का 5वां ओवर नवीन ने किया. इसकी तीसरी बॉल पर ही रोहित ने शानदार अंदाज में छक्का जड़कर बदला लिया.
इस तरह दर्शकों और रोहित दोनों ने ही अपने-अपने अंदाज में कोहली का बदला अफगानी तेज गेंदबाज से लिया.
ये भी देखें
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO