कभी 1999 वर्ल्ड कप में मचाई थी तबाही, अब IPL में एंट्री, LSG ने दी बड़ी जिम्मेदारी

2/3/2024 

Credit: IPL, Getty

1999 वर्ल्ड कप में धूम मचाने वाले ख‍िलाड़ी लांस क्लूजनर की इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में एंट्री हुई है. 

साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए 1999 के वर्ल्ड कप में क्लूजनर ने 9 मैचों में 281 रन बनाए और 17 विकेट झटके थे. 

तब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेल‍िया संग साउथ अफ्रीका का रोमांचक मुकाबला हुआ जो एलन डोनाल्ड के ना भागने की वजह से टाई रहा था. डोनाल्ड रन आउट हो गए थे. 

ऑस्ट्रेल‍िया का रन रेट अफ्रीकी टीम से शानदार था, इस वजह से उसे फाइनल में जगह मिली. बाद में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया था. 

अब इन्हीं लांस क्लूजनर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के लिए अस‍िस्टेंट कोच नियुक्त किया है. वह हेड कोच जस्टिन लैंगर और दूसरे अस‍िस्टेंट कोच एस. श्रीराम के साथ मिलकर काम करेंगे. 

ज़ुलू नाम से फेमस 52 साल के क्लूजनर ने अपने लिए एक शानदार कोचिंग बायोडाटा तैयार किया है. वो इंटरनेशनल लेवल पर अफगानिस्तान के हेडकोच के रूप में काम कर चुके हैं. 

वहीं उन्होंने जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीकी टीम को कोचिंग दी है. क्लूजनर सुपर जायंट्स फैमिली में एक जाना-पहचाना नाम है, जिसने इस साल की शुरुआत में डरबन सुपर जायंट्स को SA20 फाइनल में पहुंचाया था.

क्लूजनर का इंटरनेशनल कर‍ियर 49 टेस्ट, 1906 रन, 80 विकेट 171 वनडे, 3576 रन, 192 विकेट