14 अप्रैल 2024
Getty, BCCI, Social Media
श्वेता के इस लुक को Sohail Mughal ने स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है. स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है.
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से था, जिसमें LSG टीम एक नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरी.
लखनऊ की टीम नीली की जगह मैरून और हरे कलर की जर्सी पहनकर ईडन गार्डन्स में उतरी. यह टीम मैनेजमेंट का एक खास प्लान था.
दरअसल, मैरून और हरे कलर की जर्सी फुटबॉल क्लब मोहन बागान की टीम पहनती है. इस क्लब के सहमालिक संजीव गोयनका हैं, जो लखनऊ टीम के मालिक भी हैं.
इसी वजह से लखनऊ टीम यह खास जर्सी पहनकर उतरी. इसकी एक बड़ी वजह कोलकाता टीम के फैन्स को अपनी ओर करना रहा है.
ईडन गार्डन्स से करीब 6 किमी दूर ही मोहन बागान का हेड क्वार्टर है. ऐसे में वहां काफी संख्या में इस क्लब के फैन्स हैं, जो अब लखनऊ को सपोर्ट करते दिखे.
लखनऊ टीम ने 2022 से IPL में एंट्री की है. यह टीम 2023 सीजन भी इसी खास जर्सी को पहनकर ईडन गार्डन्स के मैदान पर उतरी थी.