3 SEP 2024
Credit: Getty, Reuters, AP
उरुग्वे के दिग्गज स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है. वह आखिरी बार उरुग्वे के लिए कोपा अमेरिका 2024 में खेले थे.
37 वर्षीय सुआरेज ने कहा कि 6 सितंबर को पराग्वे के खिलाफ होने वाला फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच उरुग्वे की ओर से उनका आखिरी मुकाबला होगा.
लुईस सुआरेज का रिटायरमेंट वीडियो
फीफा वर्ल्ड कप 2014 के दौरान इटली के जार्जियो चिलिनी को दांत काटने की वजह से सुआरेज की आलोचना हुई थी.
इसके बाद इटली के डिफेंडर जार्जियो ने उरुग्वे के स्ट्राइकर सुआरेज के वर्ल्ड कप ग्रुप डी के मैच में कंधे पर दांत काटने की शिकायत की थी.
अपनी इस हरकत के कारण उनको 'दांतों से काटने वाले खिलाड़ी' के रूप में फुटबॉल जगत में जाना गया. वह 2010 और 2013 में भी दूसरे खिलाड़ियों को मैच के दौरान काट चुके थे.
अपने संन्यास के बारे में ऐलान करते हुए लुईस सुआरेज इमोशनल हो गए और रोने लगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक सुआरेज ने कहा- यह कठिन है क्योंकि निर्णय आसान नहीं था. लेकिन मैं मन की शांति के साथ आगे बढ़ रहा हूं कि आखिरी गेम तक मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.
सुआरेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि अगला वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है, ऐसे में उन्होंने यह फैसला किया है.
पिछले कुछ सालों में सुआरेज बार्सिलोना के नियमित सदस्य बन गए और 2014 से 2020 तक लियोनेल मेसी के साथ खेले.
वह अजाक्स, लिवरपूल, एटलेटिको मैड्रिड और ग्रेमियो के लिए मैदान में उतरे. वर्तमान में वह वह मेजर लीग सॉकर (MLS) में इंटर मियामी के लिए मेसी के साथ खेल रहे हैं.
उन्होंने चार वर्ल्ड कप और पांच कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में उरुग्वे का प्रतिनिधित्व किया है. 2011 में उरुग्वे ने 2011 में सबसे पुरानी इंटर कॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप जीती.
सुआरेज उरुग्वे के लिए सबसे ज्यादा गोल ( वर्तमान में 69) करने वाले खिलाड़ी के रूप में रिटायर होंगे.