क्रिकेट इतिहास का गजब कैच, सुपरमैन की तरह लपकी बॉल, VIDEO

क्रिकेट इतिहास का गजब कैच, सुपरमैन की तरह लपकी बॉल, VIDEO

Aajtak.in

30 June 2023

Credit: Getty and Instagram

जिम्बाब्वे की मेजबानी में इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं.

सुपर सिक्स के मुकाबले में गुरुवार को जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रनों से करारी शिकस्त दी

मैच में जिम्बाब्वे ने पहले 7 विकेट पर 332 रन बनाए. जवाब में ओमान की टीम 9 विकेट पर 318 रन ही बना सकी.

मैच में जिम्बाब्वे के ल्यूक जोंगवे ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख फैन्स भी कहने लगे कि ये सुपरमैन स्टाइल वाला कैच है.

जोंगवे का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वाकया ओमान की पारी के 46वें ओवर की पहली बॉल का है.

ओमान को 30 बॉल पर 65 रन चाहिए थे. तब कलीमुल्लाह ने हवाई शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर जोंगवे खड़े थे.

जोंगवे ने छलांग लगाकर बॉल को मैदान में फेंका, फिर कैच किया. मगर जोंगवे का बैलेंस बिगड़ा और बाउंड्री से टकराने लगे.

तब जोंगवे ने एक बार फिर बॉल को मैदान के अंदर हवा में उछाला और तीसरी कोशिश में कैच लपक ही लिया.