Aajtak.in/Sports
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना श्रीलंका से हुआ.
इस मुकाबले में श्रीलंका के दाएं हाथ के ऑफ-स्पिनर महीष तीक्ष्णा ने कमाल का प्रदर्शन किया.
तीक्ष्णा ने 10 ओवरों में 34 रन देकर चार विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने शमराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किग, शाई होप और रोमारियो शेफर्ड को आउट किया.
तीक्ष्णा ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में धांसू प्रदर्शन किया है. तीक्ष्णा ने 7 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं और वह वानिंदु हसारंगा के बाद इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
तीक्ष्णा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. ऐसे में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे पर शानदार प्रदर्शन करके फैन्स का दिल खुश कर दिया.
महीष तीक्ष्णा ने आईपीएल 2023 में कुल 13 मुकाबले खेलकर 11 विकेट चटकाए थे. सीएसके ने भी पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता था.
श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस बार वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाएगी.