Aajtak.in/Sports
आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने यह बात साबित कर दी कि कप्तानी में उनकी कोई सानी नहीं है.
IPL 2023 में धोनी ने 16 मैच में 26 के एवरेज और 182.45 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. उन्होंने 7 कैच और 3 स्टम्प भी किए.
आंकड़े देखकर कोई भी सवाल उठा सकता है कि धोनी ने कम रन बनाए. लेकिन उन्होंने विकेट के पीछे खड़े होकर अपनी रणनीति से कई मैच पलट दिए.
आईपीएल फाइनल जीतने के बाद तो कैप्टन कूल धोनी ने सर रवींद्र जडेजा को गोद में उठा लिया था.
इसी बीच धोनी के आईपीएल फाइनल के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए . जहां वह भावुक नजर आए.
धोनी ने आईपीएल का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद कहा कि वो फैन्स के लिए अभी एक और सीजन खेलेंगे. हालांकि, वह घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं.
वहीं क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अंबति रायडू भी आईपीएल फाइनल जीतने के बाद भावुक दिखे.
अंबति को तो कई साथी खिलाड़ियों ने संभालने की कोशिश की. मोईन अली और दीपक चाहर ने उन्हें गले भी लगाया.
रायडू ने आईपीएल के 204 मैचों में 28.23 के एवरेज से 4348 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा.