धोनी करेंगे RCB के ख‍िलाफ गेंदबाजी? चर्चा में ये VIDEO 

17 May 2024 

Credit: IPL, Getty, 

18 मई 2024 को इस इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला होना है. 

यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. 

इस मुकाबले में फैन्स की सबसे ज्यादा नजरें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली पर रहेंगी. 

इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो बेहद चर्चा में है, जहां वहां RCB संग मैच से पहले नेट प्रैक्ट‍िस के दौरान गेंदबाजी करते दिखे. वीडियो को CSK ने शेयर किया. 

यह वीडियो देख CSK और धोनी के फैन्स मंत्रमुग्ध हो गए, एक फैन ने तो यहां तक लि‍ख दिया कि दो विकेट पक्के...

वैसे यहां यह ध्यान देना होगा कि धोनी ने आईपीएल कर‍ियर के 263 मैचों में आज तक गेंदबाजी नहीं की है. 

हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा जरूर किया है. धोनी ने  90 टेस्ट में कुल 96 गेंदें फेंकी और 67 रन दिए, हालांकि उनको विकेट नहीं मिला. 

वहीं 350 वनडे में 36 गेंदों पर 31 रन देकर 1 विकेट हास‍िल किया है. टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने कभी भी गेंदबाजी नहीं की. 

लेकिन अब धोनी ने नेट प्रैक्ट‍िस में गेंदबाजी कर फैन्स का दिल जरूर खुश किया है. ऐसे में सवाल है कि क्या धोनी गेंदबाजी करेंगे?