वर्ल्ड कप में हार के बाद रोए थे धोनी, इनके भी छलके आंसू, VIDEO 

27 OCT 2023 

Credit: Getty, ICC, Social Media 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल मैच में हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार खुलकर बोले हैं. 

एमएस धोनी ने मैनचेस्टर में 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली निराशाजनक हार पर बात की. 

दरअसल, टीम इंड‍िया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा था कि भारत की हार के बाद धोनी, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत आंसू बहा रहे थे. 

बेंगलुरु में गुरुवार को एक इवेंट धोनी ने कहा-जब आप नजदीकी गेम हारते हैं तो भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल होता है. मैं हर गेम के लिए अपने प्लांस तैयार रखता हूं. मेरा वो भारत के लिए आखिरी गेम था जो मैंने खेला था.

हालांकि धोनी ने इस दौरान बातचीत के दौरान यह भी संकेत दिए कि वो 2024 का IPL खेलते रहेंगे. पर वह बोले, फैक्चुअली बात यह थी कि उस दिन मैं क्रिकेट से रिटायर्ड हो चुका था. 

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत टीमों में से एक थी. टीम इंडिया तब सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां वे न्यूजीलैंड से 18 रनों से हार गए थे. 

240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ओर से धोनी (50) और रवींद्र जडेजा (77) ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की थी. 

 5/3 की खराब शुरुआत के बाद टीम इंड‍िया जीतने की पोजीशन में पहुंच गई थी. पर, मार्टिन गुप्टिल के डायरेक्ट हिट से धोनी रन आउट हो गए थे. 

माही के आउट होते ही टीम इंडिया के टेलेंडर बल्लेबाजों ने आत्मसमर्पण कर दिया था और टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था.