धोनी ने 'गुलाबी शरारा' पर लगाए ठुमके, WIFE साक्षी भी खूब थ‍िरकीं

3 DEC 2024

Credit: Social Media, IPL

महेंद्र सिंह धोनी कुछ भी करें वो चर्चा में आ ही जाते हैं. अब माही का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीड‍ियो को कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया. 

वीडियो में दावा किया गया है कि धोनी का यह वीडियो ऋष‍िकेश (उत्तराखंड) का है. जहां वह अपनी पत्नी संग डांस करते दिखे. 

इस वीडियो में धोनी 'गुलाबी शरारा' और 'बेडू पाको बारामासा' गढ़वाली ट्रैक पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. उनके आसपास लोक कलाकार द‍िख रहे हैं. 

देखें वीडियो...

अब महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे, उनको चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिटेन किया है. 

उनको CSK ₹4 करोड़ में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया है. 

माही का अनकैप्ड स्टेटस इसलिए है क्योंकि धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था, इस कारण वो इस बार अनकैप्ड प्लेयर बन गए. 

आईपीएल 2024 में धोनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में थे, उन्होंने लोअर डाउन में खेलते हुए 220.55 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 53 के एवरेज से 161 रन जड़े थे.