धोनी बन गए सैंटा क्लॉस... पत्नी-बेटी संग जमकर किया एंजॉय, Photos

25 Dec 2024

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार शानदार अंदाज में मनाया है.

Photo: Getty, Insta/sakshisingh_r

क्रिसमस पर धोनी का एक नया अवतार देखने को मिला है. वो इस त्योहार के मौके पर सैंटा क्लॉस बन गए हैं, जिसके फोटोज वायरल हो रहे हैं.

धोनी के इस नए अवतार के फोटोज खुद उनकी पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इसमें उनकी बेटी जीवा भी नजर आ रही है.

नकली सफेद दाढ़ी के पीछे धोनी ही हैं, इस बात के संकेत साक्षी के पोस्ट से ही मिलते हैं. उन्होंने इस फोटो पर धोनी को टैग किया है.

एक फोटो में देख सकते हैं धोनी अपनी बेटी जीवा पर प्यार लुटाते दिखते हैं. जबकि दूसरे फोटो में वो तीनों एक साथ नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो सैंटा क्लॉस बने धोनी संग दिख रही हैं. यह फोटो भी काफी वायरल हो रहा है.

बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. अब वो सिर्फ IPL में खेलते नजर आते हैं.

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार IPL खिताब जिताया है. वो अगले यानी 2025 सीजन में भी खेलते नजर आएंगे.